मोदी-योगी सरकार में ई-रिक्शा चालकों का हो रहा उत्पीडऩ: रमेश सेंगर
HTN Live
मोदी-योगी सरकार में ई-रिक्शा चालकों का हो रहा उत्पीडऩ: रमेश सेंगर
ओला जैसी बहुराष्टï्रीय कम्पनी के इशारे पर गरीबों की बंद हो रही रोटी
लखनऊ। मोदी-योगी सरकार गरीबों की रोटी पर पहरा बैठाने का काम कर रही है। ओला जैसी बहुराष्टï्रीय कम्पनी के इशारे पर सरकार ई-रिक्शा चालकों का उत्पीडऩ कर रही है। वहीं वालमार्ट जैसी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है। यह बात ऑल इण्डिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड युनियन के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने प्रदर्शन के मौके पर कही।
ई-रिक्शा चालकों के उत्पीडऩ एवं रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को एक्टू से सम्बद्घ मजदूर संगठनों ने परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व एक्टू के जिला संयोजक कुमार मधुसूदन मगन, निर्माण मजदूर युनियन के नेता सुग्रीव सरोज, ई-रिक्शा चालक मंच के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार और मंत्री नेपाल सिंह यादव, रेहड़ी पटरी दुकानदार युनियन के नेता अर्जुन मोदी, पूर्वोत्तर रेलवे युनियन के नेता अनिल कुमार एवं भाकपा माले के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने किया।
जुलूस परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा। यहां सभा को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह सेंगर ने आरोप लगाया कि मोदी-योगी सरकार में ओला जैसी बहु-राष्टï्रीय कम्पनी के इशारे पर ई-रिक्शा चालकों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। वहीं वॉलमार्ट जैसी बहुराष्टï्रीय कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए न केवल पटरी दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है बल्कि पूरे खुदरा व्यापार को तबाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। रमेश सेंगर ने 8-9 जनवरी को मजदूरों की प्रस्तावित राष्टï्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।
राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि ई- रिक्शा चालकों का उत्पीडऩ बंद किया जाये। ई- रिक्शा चालकों के लिए रूट तय किये जायें। इसके साथ ही उनके लिए स्टैण्ड की व्यवस्था की जाये। पटरी दुकानदारों का उत्पीडऩ बंद करके उनके रोजगार की सुरक्षा की जाये। प्रदर्शन में आईसा के नितिन राज, डोरी लाल चांद, लालमुनि अवस्थी, महेन्द्र गुप्ता, उमेश जयसवाल, विनय यादव, मोहम्म्द हसीम सहित बड़ी संख्या में ई- रिक्शा चालक व पटरी दुकानदार मौजूद रहे।
No comments