यह हैं फैज़ुल्लागंज वार्ड नंबर-2, भाग संख्या-43 ,के वर्तमान पार्षद श्री जगलाल यादव जी, जो वर्तमान समय में दो-दो पार्टियों का भार अपने सिर पर ले रखें है ,
HTN Live
यह हैं फैज़ुल्लागंज वार्ड नंबर-2, भाग संख्या-43 ,के वर्तमान पार्षद श्री जगलाल यादव जी, जो वर्तमान समय में दो-दो पार्टियों का भार अपने सिर पर ले रखें है , एक समाजवादी पार्टी और दूसरी भारतीय जनता पार्टी । और बाखूभी साथ निभा भी रहें हैं । जब ज़रूरत पड़ती है तो समाजवादी पार्टी का साथ देते है और जब भा जा पा को जरुरत होती है तो bjp वाले बन जाते हैं । जहाँ एक ओर यह श्रीमान,
समाजवादी पार्टी के पूर्ण समर्थक भी है और सक्रिय कार्यकर्ता भी रहें हैं और सपा से रहे उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री माननीय अभिषेक मिश्रा जी के बहुत ही करीबी माने जातें हैं।
सूत्रों की माने तो पार्षद के चुनाव में इन्ही मन्त्री जी की छत्र छाया में अपनी ही पार्टी (सपा) के खिलाफ़ ही निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हो गये थे और अच्छे से जीत भी गये । जिताने के लिय पार्टी (सपा) के कई बड़े क्षेत्रीय नेताओं ने इनकी चोरी छुपकर खूब मदद् भी की है और पार्टी विरोधी गतिविधियो को अपनाया भी है । कुछ ने तो खुलकर मदद् की । लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है इनकी तो पार्टी ही सपा है जो मन होगा करेगें । माने तो सपा के ही जायेगें चाहे सपा का बंटाधार ही क्यों न कर दें यह लोग । पार्टी ने भी कुछ एक को जानते हुए भी महानगर में दुबारा पदाधिकारी भी बना दिया है। ऐसे चापलूसी करने वाले लोग हर पार्टियो मे अपनी जगह बना लेते है और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते है ।
आपको बताते चलें कि इसी वार्ड से सपा द्वारा टिकट दिया गया आलोक यादव जी को जिसका पूर्ण विरोध इन्हीं लोगों द्वारा खूब किया गया । और पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा ।
सूत्रों के अनुसार माननीय मंत्री अभिषेक मिश्रा जी का अपने प्रिय भक्त के प्रति प्रेम इतना गहरा और अताह है कि पार्षद महोदय जी चाहे सपा की नैया अपने क्षेत्र में पूरी तरह से डुबा ही क्यूँ न दें लेकिन यह सब जानते हुए भी फैजुल्लागंज वार्ड नं 2 में पूर्व मंत्री महोदय ने बूथ और वार्ड अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी सपा विरोधी , bjp समर्थित, निर्दलीय पार्षद श्री जगलाल यादव को ही दे दी है जो कि वर्तमान भाजपा विधायक श्री नीरज बोरा के साथ काम करते हुए देखे जा रहें हैं और इसके साथ ही पार्षद महोदय bjp का गमछ भी अपने गले में डाल कर बड़ी शान से विधायक जी को मार्गदर्शीत भी कर रहे हैं ।
यह हैं फैज़ुल्लागंज वार्ड नंबर-2, भाग संख्या-43 ,के वर्तमान पार्षद श्री जगलाल यादव जी, जो वर्तमान समय में दो-दो पार्टियों का भार अपने सिर पर ले रखें है , एक समाजवादी पार्टी और दूसरी भारतीय जनता पार्टी । और बाखूभी साथ निभा भी रहें हैं । जब ज़रूरत पड़ती है तो समाजवादी पार्टी का साथ देते है और जब भा जा पा को जरुरत होती है तो bjp वाले बन जाते हैं । जहाँ एक ओर यह श्रीमान,
समाजवादी पार्टी के पूर्ण समर्थक भी है और सक्रिय कार्यकर्ता भी रहें हैं और सपा से रहे उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री माननीय अभिषेक मिश्रा जी के बहुत ही करीबी माने जातें हैं।
सूत्रों की माने तो पार्षद के चुनाव में इन्ही मन्त्री जी की छत्र छाया में अपनी ही पार्टी (सपा) के खिलाफ़ ही निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हो गये थे और अच्छे से जीत भी गये । जिताने के लिय पार्टी (सपा) के कई बड़े क्षेत्रीय नेताओं ने इनकी चोरी छुपकर खूब मदद् भी की है और पार्टी विरोधी गतिविधियो को अपनाया भी है । कुछ ने तो खुलकर मदद् की । लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है इनकी तो पार्टी ही सपा है जो मन होगा करेगें । माने तो सपा के ही जायेगें चाहे सपा का बंटाधार ही क्यों न कर दें यह लोग । पार्टी ने भी कुछ एक को जानते हुए भी महानगर में दुबारा पदाधिकारी भी बना दिया है। ऐसे चापलूसी करने वाले लोग हर पार्टियो मे अपनी जगह बना लेते है और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते है ।
आपको बताते चलें कि इसी वार्ड से सपा द्वारा टिकट दिया गया आलोक यादव जी को जिसका पूर्ण विरोध इन्हीं लोगों द्वारा खूब किया गया । और पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा ।
सूत्रों के अनुसार माननीय मंत्री अभिषेक मिश्रा जी का अपने प्रिय भक्त के प्रति प्रेम इतना गहरा और अताह है कि पार्षद महोदय जी चाहे सपा की नैया अपने क्षेत्र में पूरी तरह से डुबा ही क्यूँ न दें लेकिन यह सब जानते हुए भी फैजुल्लागंज वार्ड नं 2 में पूर्व मंत्री महोदय ने बूथ और वार्ड अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी सपा विरोधी , bjp समर्थित, निर्दलीय पार्षद श्री जगलाल यादव को ही दे दी है जो कि वर्तमान भाजपा विधायक श्री नीरज बोरा के साथ काम करते हुए देखे जा रहें हैं और इसके साथ ही पार्षद महोदय bjp का गमछ भी अपने गले में डाल कर बड़ी शान से विधायक जी को मार्गदर्शीत भी कर रहे हैं ।
No comments