Breaking News

लखनऊ में लगा दिग्गज शटलरों का जमावड़ा, मोदी बैडमिंटन आज सेअभ्यास सत्र में खिलाडिय़ों ने बहाया पसीना

लखनऊ में लगा दिग्गज शटलरों का जमावड़ा, मोदी बैडमिंटन आज से

अभ्यास सत्र में खिलाडिय़ों ने बहाया पसीना
लखनऊ। नवाबों के शहर में मंगलवार से शुरू हो रहे सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टूअर सुपर 300 से एक बार फिर शटलकॉक और रैकेट की जुगलबंदी के साथ कड़ाके के स्मैश, करारे ड्राप शॉट के साथ खेल प्रेमियों के ऊपर बैडमिंटन का जादू सिर चढ़कर बोलने वाला है।

गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में ओलंपिक कांस्यविजेता साइना नेहवाल, पिछले बार के चैंपियन समीर वर्मा और अन्य देशी-विदेशी सितारे शटलरों का अपना जलवा दिखाने को बेताब नजर आ रहे है।

एक लाख 50 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में कल 20 नवम्बर को क्वालीफायर मुकाबले खेले जायेंगे जबकि छह दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबलों का आगाज 21 नवम्बर से होगा। विभिन्न स्पर्धाओं के सेमीफाइनल मुकाबले 24 नवम्बर को होंगे जबकि फाइनल 25 नवम्बर को खेला जायेगा। इस चैंपियनशिप के लिए स्टार शटलरों का लखनऊ पहुंचना जारी है। वहीं चैंपियनशिप के लिए पहुंच चुके तमाम शटलरों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर अपनी तैयारियों की परख की। इस दौरान खिलाडिय़ों ने गुलाबी ठंड के बावजूद कोर्ट पर पसीना बहाया।

 इसमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और अन्य भारतीय खिलाडिय़ों ने बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर कड़ा अभ्यास किया जबकि अन्य खिलाडिय़ों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमतीनगर विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

हालांकि चैंपियनशिप में पिछली बार की चैंपियन पीवी सिंधु इस बार नहीं खेल रही है लेकिन इस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, जापान व स्वीडन की टीम सहित चीन के वरीय खिलाड़ी भी पहली बार खेलते नजर आयेंगे। दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स में शीर्ष वरीय के-श्रीकांत ने भी चोट के चलते नाम वापस ले लिया है।

आयोजन सचिव डॉ सुधर्मा सिंह एवं आयोजन मंडल के सदस्य राम कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, चीन, डेनमार्क, इंग्लैंड, इजरायल, जापान, मलेशिया, मॉरीशस, पैराग्वे, थाईलैंड और अमेरिका समेत 20 देशों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी खिताब के लिए दावेदारी करते नजर आयेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे।

No comments