Breaking News

देश में सिंधू और मेरे सिवा भी हैं कई विश्व पटल के खिलाड़ी: सायना नेहवाल

देश में सिंधू और मेरे सिवा भी हैं कई विश्व पटल के खिलाड़ी: सायना नेहवाल

मोहम्मद शानू 
लखनऊ। सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बुधवार को अपना मुकाबला जीतने के बाद देश की स्टार शटलर सायना नेहवाल चोट के बावजूद आत्मविश्वास से भरी दिख रहीं थीं। 
सैयद मोदी बैैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारतीय खिलाडिय़ों की धमक देखने को मिली। हालांकि इस टूर्नामेंट में सिंधू और श्रीकांत ने भले ही किनारा कर लिया हो लेकिन सायना नेहवाल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को लगता है कि हर खिलाड़ी का अपना स्तर होता है। पीवी सिंधु के सैैयद मोदी बैडमिंटन से अचानक हट जाने पर सायना नेहवाल ने हालांकि कुछ ज्यादा नहीं बोला लेकिन उन्होंने इतना कहा है कि देश में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल के बाद भी कई और खिलाड़ी है जो विश्व खेल पटल पर भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं।
पीवी सिंधु और सायना के खेल की तुलना करने पर सायना ने बेहद चौंकाने वाली बात करते हुए कहा कि दोनों खिलाडिय़ों का अपना गेम है और समय-समय पर वह खेल में बदलाव करती रहती हैं। दरअसल, बैडमिंटन में पीवी सिंधु के उदय के बाद से ही यह बहस आम हो गई है कि कौन खिलाड़ी बेहतर है लेकिन सच्चाई यही है कि जब भी सायना का मुकाबला सिंधु से हुआ है तब से सायना ने कर्ई मौकों पर सिंधु को चारों-खाने चित किया है। हाल के दिनों में सायना के कई टूर्नामेंट से जल्दी आउट होने से लोग उन्हें बीता हुआ कल बता रहे हो लेकिन सायना ने अब भी हार नहीं मानी है।
सायना नेहवाल पैर की चोट से जूझ रही है और दवाओं के सहारे अपने करियर को उन्होंने किसी तरीके से बचा रखा है। उन्होंने कहा कि सैयद मोदी बैडमिंटन में नामी-गिरामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट बेहद रोचक हो गया है। जहां तक सिंधु के हटने की बात है तो ये उनका अपना फैसला है। सायना ने कहा कि बड़े लेवल पर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है। हर खिलाड़ी का एक दौर होता है। जहां तक मेरी और सिंधु की बात है तो भारत बैडमिंटन अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि हर खिलाड़ी के करियर के लिए फिटनेस अहम किरदार निभाता है लेकिन उनके करियर में खराब फिटनेस ने उनका खेल बिगाड़ा है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को फिट रखने लिए काफी कड़ी मेहनत कर वह बुरे दौर से निकालने के लिए पूरा जोर लगा रही है। सायना ने कहा कि वह चाहती हैं कि मोदी बैडमिंटन में अच्छा प्रदर्शन हो ताकि लखनऊ के लोगों का प्रेम और सम्मान बरकरार रख सकूं। हालांकि सायना को उम्मीद है कि साल का अंत वह जीत से करेंगी। सायना ने पहले दौर में केट फू क्यून को केवल 30 मिनट में पराजित करके टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने मैच जीतने के बाद एक खास बातचीत में कहा कि भले ही यह मुकाबला जीत लिया हो लेकिन आगे उनके लिए कड़ी चुनौती है। इसके लिए नयी रणनीति के साथ कोर्ट में उतरना होगा ताकि पिछले मैच से बेहतर प्रदर्शन कर सकूं।

No comments