Breaking News

लखीमपुर खीरी के इब्राहिम अली नकवी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के बने शूटर



दादा के बाद पोते ने लखीमपुर का बढा़या गौरव





केरल में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में भाग लेकर पूर्व सांसद जफर अली नकवी के पौत्र और सैफ अली नकवी के पुत्र इब्राहिम अली नकवी उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के शूटर बन गए है ।



इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन (ISSF) ने उन्हें उत्तर प्रदेश का सबसे कम उम्र का शूटर चुना है ।
 इब्राहिम अली नकवी ने मेरठ मुंबई चेन्नई अहमदाबाद देहरादून और दिल्ली इत्यादि में पूर्व में अनेक राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पहले भी तमाम कीर्तिमान बनाए हैं ।
 वर्तमान में इब्राहिम अली नक्वी ओलंपिक चैंपियन गगन नारंग की अकैडमी में शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं और 2024 के ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं ।
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह व सचिव ज्ञानेश पाल मीडिया प्रभारी अंकुर दीक्षित, आईटी सेल प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव ,मोहम्मद
 सलीम तथा यूसुफ अंसारी  ने  हार्दिक बधाई दी है

यूसुफ अंसारी की रिपोर्ट HTN Live 


No comments