बिजली विभाग की मनमानी - आर्मर्ड केबिल लगाने का दवाब
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
लखनऊ - बिजली विभाग के द्वारा चिनहट के उपभोक्ता सत्यनाम चौरसिया (कनेक्शन संख्या 3943371521) के निवास स्थान पर नेट मीटर लगाए जाने पर दो साल पहले लगे, बिल्कुल सही केबिल को बदल कर आर्मर्ड केबिल लगाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा मार्च 2024 में जारी आदेशानुसार बिजली के कनेक्शनों में केबिल क्षतिग्रस्त या खराब होने पर ही आर्मर्ड केबिल लगाना आवश्यक किया गया है, परन्तु चिनहट प्रखंड के बिजली विभाग के अधिकारी सही केबिल भी बदलने पर दवाब बना रहे हैं।
इस सम्बन्ध में ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने चिनहट प्रखंड के अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता से बात करने पर आर्मर्ड केबिल लगाये जाने की बात की जा रही है। महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य अभियंता, ट्रांस गोमती, लेसा तथा अन्य अधिकारियों को बिजली उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया है तथा शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
Post Comment
No comments