शिया पी जी कालेज में गणतंत्र दिवस धुम धाम से मनाया गया
HTN Live
संवाददाता मोहम्द इंतखाव आलम खान की रिपोर्ट
आज दिनांक 26 Jan 2024 को शिया महाविद्यालय लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव / मैनेजर सैय्यद अब्बास मुर्तजा शमशी, प्राचार्य प्रोo सैय्यद शबीहे रजा बाकरी ने ध्वजारोहण से किया गया
और एन एस एस के स्वयं सेवक ने राष्ट्रीय गान को गया और उनका साथ कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी आर्मी, नेवल व ऐयर विंग ने सालामी देकर गणतंत्र दिवस के आयोजन में चार चाँद लगा दियाइस अवसर पर सम्बोधित करते हुये प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा को और अधिक विकसित और मुखरित करें एवं संविधान की विशेषताओं को भाषण के माध्यम से बताया गया। तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को अपने स्तर से यथासम्भव सहयोग करें।
इस मौके पर संयुक्त सचिव/ मैनेजर सैय्यद अब्बास मुर्तजा शमशी कहा कि हमारे संविधान में राष्ट्र का मार्गदर्शन करने वाले लोकतांत्रिक विचारों के प्रति एक श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है । इसके अतिरिक्त, गणतंत्र दिवस भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता में एकता को प्रदर्शित करता है, जिसे नई दिल्ली में भव्य समारोहों की सहायता से दर्शाया गया है।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डा0 एस एस एच तकवी ने कहा कि आइए उन लोगों की सराहना करें जिन्होंने हमें गौरवान्वित किया और स्वतंत्र भारत की भावना का जश्न मनाएं । जब हम अपनी आजादी के लिए लड़ने वाले नायकों को याद करते हैं तो देशभक्ति की भावना हमारे दिलों को रोशन कर सकती है। किसी राष्ट्र की संस्कृति उसके लोगों के दिल और आत्मा में होती है। सभी गौरवान्वित भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) का संदेश कार्यक्रम के संचालक भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डा० भुवन भाष्कर श्रीवास्तव के द्वारा पढ़ा गया
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में छात्र व छात्रा उपस्थित रहे ।
Post Comment
No comments