शिया कालेज शिक्षक संघ (शियाक्टा) चुनाव सकुशल सम्पन्न शियाक्टा के: प्रो0 सरताज शब्बर ऱिजवी बने अध्यक्ष
HTN Live
लखनऊ आज दिनॉकः 04.12.23। शिया महाविद्यालय में शिक्षक चुनाव में ‘शिया कालेज टीचर एसोसिएशन’ (शियाक्टा) आज सकुशल सम्पन हुआ।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रो0 एम.के.शुक्ला व प्रो0 सरताज शब्बर ऱिजवी के बीच में काटे की टक्कर देखने को मिली। अंतिम समय में 56 मत पाकर प्रो0 सरताज शब्बर ऱिजवी शियाक्टा के अध्यक्ष चुने गए, वही 40 मत पाकर प्रो0 एम.के. शुक्ला उपविजेता रहे।
वहीं दूसरी ओर महामंत्री पद के लिए प्रो0 आगा परवेज मसीह 56 मत पाकर विजयी हुए, डाॅ0 वहीद आलम को 39 मत मिले। संयुक्त सचिव के 02 पदों के लिए डाॅ0 अमरीश 65 मत, डाॅ0 असद मिर्ज़ा 25 मत, व डाॅ0 तनवीर हसन को 83 मत मिले। इस प्रकार डाॅ0 तनवीर हसन व डाॅ0 अमरीश विजयी हुए।
उपाध्यक्ष पद के लिए डाॅ0 अरमान तक़वी और प्रोफेसर सफी हैदर आमिल व कोषाध्यक्ष पद पर डा0 अनिल कुमार सोनी तथा लुआक्टा प्रतिनिधि पर डाॅ0 अलोक यादव व डाॅ0 नुजहत हुसैन, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ0 हसन मेंहदी, विधि संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ0 कमलजीत मणि मिश्रा, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ0 रजा शब्बीर, कला संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ0 अर्चना सिंह तथा शिक्षिका प्रतिनिधि पर डाॅ0 कनीज मेंहदी जै़दी र्निविरोध निर्वाचित हुई।
Post Comment
No comments