लायंस क्लब वसुंधरा द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया
HTN Live
आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को लायंस क्लब वसुंधरा द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 45 वृक्ष लगाए गए। जिनमें आंवला, अर्जुन, कनेर, मेहंदी ,गुड़हल, अमरूद आदि सम्मिलित थे। इस अवसर पर रीजनल चेयरपर्सन कायनात, जोन चेयरपर्सन सुमिता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विश्वनाथ चौधरी, प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल, सचिव श्वेता मिश्रा, व कोषाध्यक्ष नीरा भसीन एवं क्लब सदस्य सुधा आभा संतोष व उत्तमा आदि उपस्थित रहे। पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है इसे बचाना इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है धरती पर पेड़ों और पौधों से ही मनुष्य और अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव है।
No comments