Breaking News

आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

                              HTN Live

               ब्यूरो चीफ हमराही अजीत सिंह बागी

 19 यूपी (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी लखनऊ का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-213  में आज  AMC सेंटर मे कराया गया पुलिस उपायुक्त यातायात श्री आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में 19 बटालियन एनसीसी में 10 कॉलेज के छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सीनियर प्रशिक्षक के रूप में हीरोमोटोकॉर्प , *ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से सुमित मिश्रा* ने सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जानकारी दी और गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर के बारे में जागरूक किया, *ट्रैफिक लाइन सदर से टी यस आई श्री रविंद्र नाथ तिवारी* 
ने  आई टी यम यस, ब्रेथ अनलिज़र,स्पीड राडार कैमरा, बॉडी वार्म कैमरा के महत्व के बारे मे बताया , *कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कर्नल दीपक कुमार,मेजर मंजीत कौर सोढ़ी, सब/मेजर ताजबर सिंह उपस्थित रहे* 
 इस कार्यक्रम मे लगभग 600  छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई!
इसके अतिरिकत 19 यूपी (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी लखनऊ का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी)-213 दिनांक 17 जुलाई 2023 से 26 जुलाई 2023 तक लखनऊ छावनी में 2 एमटी बटालियन, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में शुरू हुआ। 
शिविर के दौरान, कैडेटों को सैन्य विषयों, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ना, युद्ध प्राथमिक चिकित्सा, छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, आपदा प्रबंधन, युद्ध नेतृत्व, जीवन कौशल, स्वास्थ्य और स्वच्छता आदि विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा जो कैडेटों के सर्वांगीण विकास में लाभकारी हो सके।
युवा कैडेटों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया 

 नोट यदि आपके पास कोई खबर या विडियो है तो आप HTN live News ( हमराह टूडे न्यूज़)   को मोबाइल नम्बर 9044517475  पर भेज सकते हैं

No comments