खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, लखनऊ एक माह का ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स कर हौसलो ऊची उडान दे
HTN Live
यह एक माह का ऑनलाइन कोर्स एक कंप्यूटर कंपनी के माध्यम से डिजाइन करवाया गया है l अनुभव से देखने में आया है कि शिक्षक हो शिक्षणेतर कर्मचारी हो शोध छात्र/ छात्रा या अन्य कोई भी...अपने विषय मे तो विशेषज्ञता हासिल कर लेते हैं, परंतु जब नौकरी में आते हैं, या व्यवहारिक रूप से कार्य करते हैं, तो उन्हें कंप्यूटर की दुनिया से जुड़ना पड़ता है l समयाभाव या संकोच के कारण कंप्यूटर शॉप मे जाने से बचते है और व्यवहार में पाते है जो शिक्षक या मित्र बंधु कम्यूटर की आवश्यक जानकारी रखते हैं, वे अपने करिअर में ऊंची उड़ान में तुलनात्मक रूप से अधिक सफल रहते हैं l उन्हें अपने बच्चों या स्टूडेंट्स से हर बात पर आग्रह नहीं करना पड़ता या छोटी छोटी बातों के लिए साइबर कैफे नहीं जाना पड़ताl व्यावहारिक आवश्यकता को देखते हुए एक कोर्स डिजाइन करवाया गया है, जिसमें हम कम्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ वर्ड, एक्सेल शीट, पीपीटी, गूगल फॉर्म, लिंक सर्टिफिकेट, फ्लायर (पोस्टर मेकिंग), ऑनलाइन अकाउंट, सोशल मीडिया, ई गवर्नेंस आदि 1 माह (1 जुलाई से 31 जुलाई ), 1 घंटे (6:00 pm से 7:pm) की क्लास के माध्यम से ऑनलाइन सीखेंगे l यह भी ध्यान रखने का प्रयास किया गया है कि हमें थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी करने का पर्याप्त अवसर मिले और बाद में भी हम प्रैक्टिस कर सके l
कोर्स डिटेल्स, रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है l रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर करना होगा l कोर्स शुल्क 600 + 18% GST ( ₹708 ) निर्धारित है l कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा l
Post Comment
No comments