विधायक डा. नीरज बोरा ने 2 मार्गों का किया शिलन्यास 84.64 लाख और 85.57 लाख की लागत से बनेगी सड़क
HTN Live
लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा अन्तर्गत फैजुल्लागंज चुतर्थ वार्ड में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत बनने वाले 2 मार्गों का क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने शिलान्यास किया।
शिलान्यास के दौरान विधायक डा. बोरा ने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां की सड़कें होना जरूरी है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नई-नई सड़कें बनाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर भी चर्चा की। डा. बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार सड़कों को लेकर गंभीर है। हर जगह सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सड़कें प्राथमिकता के आधार पर बन रही है। सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुंचा रही है।
फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड अन्तर्गत चौबे डेयरी की ओर से आने वाले प्रमुख मार्ग से सत्य प्रकाश तिवारी के मकान तक एवं 60 फिट रोड मेन रोड़ में अजय जायसवाल के मकान तक लंबाई 0.631 किमी लागत 84.64 लाख एवं हनुमंतपुरम तृतीय में तिरंगा चौराहे से संतोष यादव के घर तक लंबाई 0.601 किमी लागत 85.57 लाख से सड़क नव निर्माण का कार्य होगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, पार्षद रामू दास कनौजिया, अजय जायसवाल, प्रमोद चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश तिवारी, राम किशोर चौबे, आकाश सिंह, राघव सिंह, राजन मिश्रा, दुर्गेश जायसवाल, शिवम पांडे सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments