खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में टीबी हॉस्पिटल ठाकुरगंज लखनऊ के सौजन्य से क्षय रोग जागरूकता अभियान चला
HTN Live
आज दिनांक 18/04/23 को हमारे महाविद्यालय खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में टीबी हॉस्पिटल ठाकुरगंज लखनऊ के सौजन्य से क्षय रोग जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया / कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया जी मुख्य भूमिका में उपस्थित रहीं / कार्यक्रम में इजाज अहमद अंसारी ( सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ) तथा उनकी टीम के लोग निशा भारती( सीनियर टीबी टैब सुपरवाइजर ), स्वाति शुक्ला एवं सुशीला जी ने उपस्थित होकर छात्राओं के समक्ष टीबी रोग, उसके बचाव एवं उपचार पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से छात्राओं को अवगत करायाl
इजाज अहमद अंसारी जी ने छात्राओं को बताया कि सरकार की योजना के अनुसार प्रत्येक टीवी के मरीज को अपना रजिस्ट्रेशन करा लेने से सरकार द्वारा ₹500 प्रति माह का अनुदान भी दिया जाता है ताकि वह अपने पोषण की आवश्यकता को पूरा कर सकें l वर्तमान समय मे "Yes we can end TB " के स्लोगन के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान भी चलाया जा रहा है l
अंत में इस संबंध में छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण भी का किया l कार्यक्रम का आयोजन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह राठौर एवं डॉ रुचि यादव द्वारा किया गया l
No comments