Breaking News

शिया पी जी कालेज के छात्रों ने मुमताज पी जी कालेज आयोजित क्विज व भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

                              HTN Live
आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे मुमताज़ पीजी कॉलेज में आयोजित क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता में विधि  संकाय शिया पीजी कॉलेज के छात्रों ने दोनो ही प्रतियोगिता में 2nd पोजीशन हासिल की। 
क्विज प्रतियोगिता में विधि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों अली हाशमी, ऋषि,  शशांक मिश्रा , प्रशांत अवस्थी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। 
भाषण प्रतियोगिता में विधि प्रथम सेमेस्टर के छात्र ताहिर हुसैन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 
विधि संकाय कि सभी प्रतिभागी छात्र डॉक्टर वहीद आलम के सुपरविजन में इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। 
विधि विभाग से ही भाषण प्रतियोगिता में निम्न छात्राओं ने भी प्रतिभा किया था
अपराजिता रिज़वी, भाव्या शुक्ला, लायबा अजीज
साथ ही बी ए की छात्रा नौशीन ने प्रतिभाग किया था। 
इस अवसर पर प्रतिभागियों के मेंटोर डॉ वहीद आलम ने कहा कि मुमताज़ पीजी कॉलेज द्वारा वार्षिक भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बहुत अच्छे तरीके से किया गया।
आपने अपने कॉलेज के विद्यार्थियों की विजय पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों   का बौद्धिक विकास होता है साथ ही उन्हें दूसरे कॉलेज के होनहार प्रतिभागियों से मिलने का अवसर भी मिलता है जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। 
विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज के विद्यार्थी हमेशा इस तरह के आयोजन का इंतजार करते रहते हैं जब भी मौका मिलता है वे पूरे तन्मयता से प्रतिभाग करते हैं और जीत भी हासिल करते हैं यही वजह है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी जीत सके।




No comments