राष्ट्रीय सेवा योजना शिया कालेज ने एड्स जागरूकता रैली निकाली
HTN Live
एड्स की जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
रेड रीबन लगाकर किया गया जागरूक
शिया पी जी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस प्राचार्य शिया कालेज प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी के दिशानिर्देश पर छात्र/छात्राओं को एड्स के प्रति व आम जन को जागरूक कर गया
कायर्क्रम अधिकारी डाॅ0 मोहम्मद अली ने छात्र/छात्राओं को एच0आई0वी0 वायरस एवं एक्वायडर् एम्यून फिफिसिएएन्सी सिन्ड्रोम एड्स के बारे में जानकारी देते हुए इस बीमारी से बचने के उपायों से अवगत कराया। सभी छात्र/छात्राओं ने लाल रंग के रीबन लगाकर एच0आई0वी0 से संक्रमित होने के सहयोग में उपस्थित होने का संदेश दिया।
हाथों में एड्स सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन पोस्टर लेकर एड्स से सुरक्षित रहने का संदेश दिया।
कायर्क्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मध्य एड्स के विषय में जागरूक करना रहा। स्वयंसेवको के मध्य ’’इक्वलिटी’’ के अन्तगर्त एच0आई0वी0 संक्रमित के साथ समानता का व्यवहार किए जाने की जानकारी दिया गया
इस मौके पर कायर्क्रम में प्रभारी / कार्यक्रम अधिकारी डा० वहीद अलाम , कार्यक्रम अधिकारी डा० अरमान तकवी, कार्यक्रम अधिकारी डा० आलोक यादव कार्यक्रम अधिकारी डा० नगीना बानो तथा एन यस सहायक अजीत सिंह व जूनियर ग्रुप लीडर विवेक यादव, जूनियर ग्रुप लीडर आंशिक शुक्ला ,ग्रुप लीडर मंतशा, मौजूद रही।
No comments