वृहद वृक्षारोपण अभियान में लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर में लक्ष्य 88750 से अधिक कुल 92875 पौधे रोपित किए गए
HTN✍️Live
आज दिनांक 5 जुलाई, 2022 को विशेष वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लखनऊ नगर निगम द्वारा समस्त जोन, समस्त वार्डो में स्थित पार्का व अन्य सार्वजनिक प्रमुख स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये।
उक्त वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ मा. महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा महानगर स्थित सेक्टर-एल पार्क में पौधा रोपित करते हुए किया गया। पौधारोपण के समय विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद लखनऊ के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे मौजूद रहे। अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा भी महानगर क्षेत्र में स्थित सतबगलिया पार्क में पौधारोपण किया गया।
इस शुभारम्भ के अवसर पर नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री रिया केजरीवाल, अपर नगर आयुक्त श्री अभय पाण्डेय व श्री पंकज सिंह, क्षेत्रीय मा. पार्षद श्री शैलेन्द्र सिंह बल्लू, जोनल अधिकारी जोन-3 श्रीमती अम्बी बिष्ट, उद्यान अधीक्षक श्री गंगाराम गौतम, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता इत्यादि के साथ-साथ स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे तथा सभी के द्वारा वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता प्रदान की गयी।
अभियान के रूप में संचालित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, वार्ड के मा. पार्षदगण, स्कूल के विद्यार्थियों, रेजीडेन्टस वेलफेयर एसोसिएशन, सोसायटी, स्वयंसेवी/गैर सरकारी संस्थाओं, सिविल सोसायटी, व्यापार मण्डल, युवा एवं नारी शक्ति संगठनो द्वारा सक्रिय भूमिका के द्वारा अपना बहुमूल्य योगदान दिया गया।
नगर निगम लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष वृहद वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग द्वारा प्राप्त कराये गये विभिन्न प्रजातियों के शोभाकार, छायादार एवं फलदार वृक्षो के पौधे जैसे कि अशोक, कचनार, पेल्टोफोरम, गुड़हल, चांदनी, केसिया, टिकोया, गुलमोहर, कनेर, बाटलवृक्ष, नीम, कंजी, पाकड़, चिकरेसिया एवं फलदार पौधे में अमरुद, जामुन, शहतूत, इमली, आम व सागौन आदि के साथ-साथ मनोकामिनी, पुनरजीवा, टलूमिरिया, पेण्डला, अशोक मौलश्री, टिबोविया, बॉटलपॉम, कैजुराना, जरूल, जूनीप्रम पौधो का रोपण क्रमशः पार्को, उपवनों, मार्गो के किनारे ग्रीन बेल्ट व अन्य स्थानों पर प्रातः से सायंकाल तक कुल 92,875 पौधारोपण का कार्य सम्पादित किया गया।
सभी के अभूतपूर्व सहयोग एवं योगदान से नगर निगम द्वारा 05 जुलाई के इस अभियान में वन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 88750 को प्राप्त करते हुए लक्ष्य से वृद्धि के साथ लखनऊ शहर में 92875 पौधे रोपित करने में सफलता पायी है।
No comments