Breaking News

आकाशीय बिजली (वज्रपात) होने से मान्धातेश्वर मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

                      HTN✍️Live
आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 16 लोगों के मृत्यु की सूचना
वाराणसी/आकाशीय बिजली (वज्रपात) होने से मान्धातेश्वर मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे श्रद्धालु-

लखनऊ: मानसून की सक्रियता से मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बरसात और बिजली गिरने से 12 व फतेहपुर में दो लोगों की मृत्यु हो गई है। काशी विश्वनाथ परिसर में बिजली गिरने से यहां स्थित एक मंदिर का एक शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है। बनारस में काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बिजली गिरने से मंधतेश्वर महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। यह मंदिर गंगा द्वार के करीब है। बलिया के बैरिया, दोकटी एवं सिकन्दरपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मिर्जापुर के लालगंज में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। बनारस के मिर्जामुराद में भी मंगलवार देर शाम बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई। उधर भदोही में वज्रपात की चपेट में आने से एक चरवाहे की जान चली गई। इसी तरह महराजगंज में किशोरी समेत दो, सिद्धार्थनगर और बस्ती में एक-एक मिलाकर चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में दो लोगो की मौत हुई है। इसी तरह सुल्तानपुर में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है।

No comments