पार्षद जगलाल के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
लखनऊ। बिजली चोरी पकड़े जाने पर शनिवार को चर्चा में आये फैजुल्लागंज द्वितीय पार्षद जगलाल यादव के पैट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने वाला हैं।
पुलिस न मिलने से एक बार टल चुकी हैं कार्यवाही
पार्षद के पेट्रोल पंप में नाले की ज़मीन होने की शिकायत हैं
शिकायत को लेकर अब हरकत में आया हैं नगर निगम प्रशासन
बीते शुक्रवार को बुलडोजर चलने वाला था
पुलिस बल न मिलने से अभियान टल गया था
करीब 5 साल से शिकायत चल रही हैं की नाले की ज़मीन पर कब्ज़ा कर पेट्रोल पंप बनाया गया
Post Comment
No comments