शिया पी.जी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
HTN Live
शिया पी.जी कॉलेज, लखनऊ में आज दिनांक 21/06/22 को " अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस अधिकारीयों द्वारा किया गया। योग प्रशिक्षक नितीमा चौरसिया द्वारा स्वयं सेवको को योग कराया गया ।
इसके साथ ही छात्र व छात्राओं को योग के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं के जलपान की भी व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं के साथ साथ अन्य शिक्षकों व शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। समस्त कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्राचार्य श्री शबीह रजा बाकरी के मार्गदर्शन एवं एन.एस.एस अधिकारीयों डॉ० अरमान तकवी डा0 कुमार गौरव बाजपेयी, डा0 नूरीन जैदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इनके अलावा इस मौके पर डा 0 नुजहत, डा 0
Post Comment
No comments