रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा हाईजीनिक किट वितरित
HTN ✍️Live
रेडक्रास सोसाइटी लखनऊ के द्वारा शहीद भगत सिंह नगर, बहुखंडी इमारत के पास मलिन बस्ती में 50 परिवारों को हाइजीनिक किट का वितरण किया गया। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ओ पी पाठक तथा महासचिव अमरनाथ मिश्र ने हाइजीनिक किट वितरण का शुभारंभ किया। नागरिक सुरक्षा, हजरतगंज प्रखण्ड के वार्डनों ने हाइजीनिक किट वितरण हेतु पात्र परिवारों के चयन में सक्रिय भूमिका निभाई। नागरिक सुरक्षा, लखनऊ की उप नियंत्रक अनीता प्रताप, सहायक उप नियंत्रक ऋषि कुमार, मनोज वर्मा के साथ रेडक्रास सोसाइटी के रितुराज रस्तोगी, रूप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार शुक्ला ने पात्र लोगों को हाइजीनिक किट बांटी। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा हजरतगंज प्रखण्ड के वार्डन आर जे भारती, ठाकुर प्रसाद, संजय कुमार, विपिन चंद्र व माला यादव भी उपस्थित रहे।
No comments