लोकमंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण
HTN✍️ Live
आज दिनांक 18/05/2022 को मई माह के तृतीय मंगलवार अवकाश होने के चलते आज बुधवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 5 और जोन 6 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
आलमबाग निवासी रमेश बेरी ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने अंधेरा रहता है जिसपर महापौर में अधिशासी अभियंता को लाइट लगाने के निर्देश दिए।
राकेश जयसवाल निवासी साकेतपुरी बदशाहखेड़ा ने महापौर को बताया कि उनके मोहल्ला में नाला सफाई नही हो पा रही है क्योंकि नाले के ऊपर एक दबंग आदमी ने घर बना रखा है, जिससे नाला चोक होकर सड़क पर बह रहा है और बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को तत्काल अतिक्रमण हटवा कर नाला सफाई कराने के निर्देश दिए।
बालागंज निवासी उमेश ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने नाला साफ कर के सिल्ट विगत 7 दिनों से डाल दी गयी है जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को सिल्ट तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 58 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 12, कर विभाग की 16, स्वास्थ्य की 8, मार्गप्रकाश की 9, जलकल की 7 अतिक्रमण की 08 एवं उद्यान की 3, पशुचिकित्सा अधिकारी की 02 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग, अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान, उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, रजनीश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, श्रवण नायक, गिरीश मिश्रा, राम नरेश रावत, रेखा भटनागर, संतोष राय,मुन्ना मिश्रा, राजेश सिंह गब्बर, रेखा सिंग, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।
No comments