सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में वेबिनार आयोजित
HTN ✍️Live
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा आदेशित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में दिनाँक 27/05/2022 को प्रातः 11:00 बजे एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन "सड़क सुरक्षा नियम प्रशिक्षण कार्यशाला" हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से किया गया। जिसमे छात्राओं को सभी प्रकार के सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में
डा एमपी सिंह (एसपी यातायात गोरखपुर) ने बताया की हेलमेट को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बनाए जैसे मोबाइल को बनाया हुआ है। छात्राएं अपने परिवार वालो को समझाए की जिंदगी दोबारा नही मिलेगी और इसका दूसरा कोई विकल्प नहीं है। नियम तोड़ने वालो का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाले जिसकी तुरंत कार्यवाही होगी।
श्री रामबृक्ष यादव (TSI देवरिया ) को यातायात सिंघम भी कहते है, ने बताया कि सड़क की तीसरी लाइन में वाहन को खड़ा करने से चालान हो सकता है क्योंकि वो लाइन एंबुलेंस, अग्निशमक और पुलिस को ले जाने के लिए बनी है।
श्री विवेक सहगल (SP यातायात क्षेत्रीय सहायक अध्यक्ष, दिल्ली) ने बताया कि किसी भी घायल व्यक्ति को देख कर उसकी सूचना दे न की उसका वीडियो बनाए।
मोहम्मद सैफुद्दीन वेग (एसीपी यातायात लखनऊ) ने वाहन की धीमी और तेज रोशनी के सही इस्तेमाल व बाएं से अपना वाहन न ले जाए हमेशा दांए से ही आगे जाए के बारे में विस्तार से बताया। संपूर्ण कार्यशाला श्री सुमित मिश्रा (मैनेजर सुरक्षा प्रशिक्षण पार्क लखनऊ) द्वारा किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत प्राचार्या सुरभि जी गर्ग द्वारा किया गया उन्होंने सभी अतिथियों को आवासन दिया व छात्राओं से कार्यशाला में अतिथियों द्वारा बताई गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अपील भी की। सभी छात्राओं व शिक्षिकाओं ने इस कार्यशाला में प्रश्न भी किए। जिनका उत्तर सम्मानित अतिथियों द्वारा बड़ी सरलता से दिया गया।
No comments