पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट विकास में लोक सेवा का योगदान" विषय पर एक ऑनलाइन वेबीनार
HTN ✍️ Live
भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 21-4-2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में लोकसेवा दिवस के पावन अवसर पर "राष्ट विकास में लोक सेवा का योगदान" विषय पर एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया।
वेबीनार की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना राजन द्वारा की गई। वेवीनार की विषयवस्तु प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा पवन कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट , आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर जहा एक ओर अपने वीर शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उनको नमन कर रहा है वही दूसरी ओर उनके राष्ट सेवा के किए गए कार्यों को भी याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा की भावना भी लोगों के अंदर जागृत कर रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम से जहां महिलाओं की सुरक्षा, स्वाभिमान में वृद्धि हो रही है वही महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होकर राष्ट के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। प्राचार्य महोदया ने अपने संबोधन में छात्राओं को राष्ट्रीय विकास में लोक सेवा के महत्व तथा लोक सेवा दिवस मनाए जाने के कारणों के बारे में बताया ।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि वे सामाजिक सेवा करके अपने व्यक्तिव विकास के साथ साथ राष्ट के विकास में भी योगदान दे सकती है। वाणिज्य विभाग के डाक्टर आर सी वर्मा ने मुख्य वक्ता के जीवन परिचय को प्रस्तुत कर वेविनार के महत्व को बताया। वेबीनार की मुख्य वक्ता राष्टपति पदक प्राप्त लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुषमा मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया की राष्ट सेवा के माध्यम से छात्राएं अपने व्यक्तिव का विकास करके अपने अंदर नेतृत्व क्षमता , सामाजिक एकता, सामाजिक समरसता , आत्मनिर्भरता एवम उद्यमिता स्थापित करके राष्ट विकास में मुख्य भागीदार बन सकती है। कार्यक्रम का संचालन डा पवन कुमार मौर्य ने तथा धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीति प्रभात द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण एवम बड़ी संख्या में छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित थी।
No comments