होने वाली सास के बुलावे पर उसके घर गया युवक रहस्यमय तरीके से गायब
HTN Live
रिपोर्टर दुर्गेश त्रिपाठी
लखनऊ/ माल मलिहाबाद होने वाली सास के बुलावे पर उसके घर गया युवक रहस्यमय तरीके से कही लापता हो गया। घर न लौटने पर युवक के पिता ने पुलिस को बेटे के गुम होने की तहरीर दी है। लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद बेटे का कोई पता न चलने पर पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है ककरहिया खेड़ा थाना मलिहाबाद निवासी तेजपाल पुत्र रामरतन द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में अपने बेटे सुधाकर के गुम होने का आरोप सुधाकर के होने वाले ससुराली जनों पर लगाया है। पिता की तहरीर के अनुसार उसके बेटे सुधाकर का विवाह दिलावर नगर निवासी चरण गौतम की पुत्री रेशम के साथ बीती बीस मार्च को होना सुनिश्चित हुआ था। जिसके लिये दोनों पक्षो में तैयारियां चल रही थी। आरोप है कि इसी बीच चार मार्च की सुबह सुधाकर के मोबाइल पर उसकी होने वाली सास का फोन आया था दोनो के बीच काफी देर तक बात करने के बाद सुधाकर अपनी होने वाली सास ने घर बुलाया है की बात कहकर चला गया जो अभी तक घर नही लौटा। आरोप है कि इसी बीच नौ मार्च को पीड़ित के बेटे सुधाकर के होने वाले ससुर चरन लगभग एक दर्जन लोगों के साथ पीड़ित के घर पर आकर धमकी दी कि अगर आप का बेटा चौदह मार्च तक वापस नही लौटा तो आप लोगो के साथ अच्छा नही होगा आप जेल जाने के लिए तैयार रहना। पीड़ित ने आशंका है उसके बेटे को साजिस के तहत गायब कर उसे भी झूठे मुकदमे में फंसाया जा सकता है।
No comments