भाजपा विधायक मनीष रावत ने ट्रक चालको को वितरण किया चश्मा
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
कमलापुर-आज सिंह ढाबा कमलापुर जनपद सीतापुर मे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित निःशुल्क ट्रक ड्राइवरो हेतु ऑखो की जाॅच एवं चश्मा वितरण 7 दिवसीय शिविर का आयोजन के तीसरे दिन सुमन शिक्षा सेवा संस्थान नेवराजपुर जनपद सीतापुर द्वारा किया जा रहा है जिसमे कुुशल नेत्र डॉक्टरों की टीम द्वारा ड्राइवरो की आखो की जाॅच करके चश्मे वितरित किए जा रहे है।
शिविर के तीसरे दिन पहुचे भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सिधौली विधायक मनीष रावत जी का सुमन शिक्षा सेवा संस्थान नेवराजपुर के पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर पुष्पगुछ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक जी ने स्वयं कुछ ट्रक चालको को चश्मा वितरण किया।एवं अपने सम्बोधन में विधायक जी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य कर रहे हैं आपने इस सिंह ढाबा का चयन करके बहुत ही अच्छा निर्णय लिया यहां पर प्रदेश एवं पूरे देश के ट्रक चालक काफी संख्या में यहां पर रुकते हैं।जिससे से सरकार की मनसा वो पुर्ण होंगी। इस मौके पर श्री शिवशंकर सिंह एवं मुकेश तिवारी, शिव प्रसाद यादव, सुधीर रावत जी,संस्था प्रबंधक श्याम कुमार, संस्था के पदाधिकारी अनुज बाजपेई,शुभम पाण्डे ,अपूर्व अवस्थी, मानस शुक्ला ,तुषार बाजपेई, विरेन्द्र बाजपेई, विमल कुमार शुक्ला फलेश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Comment
No comments