Breaking News

एन.सी.सी ए0एन0ओ वार्षिक कॉनफ्रेंस का किया आयोजन

HTN Live




संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
3 यूपी नेवल यूनिट, एन.सी.सी, लखनऊ साहनी मार्ग, लखनऊ स्थित 3 यूपी नेवल एन.सी.सी यूनिट कार्यालय में 31 मार्च 2022 को वार्षिक ए0एन0ओ कॉनफ्रंेस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इकाई के कमान अधिकारी कैप्टन नवेंदु सक्सेना द्वारा की गई। कॉनफ्रंेस का मुख्य एजेंडा आगामी प्रशिक्षण सत्र में होने वाले विभिन्न नौसैनिक कैंप, राष्ट्रीय व सामाजिक गतिविधियों नदी अभियानों के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा तथा वर्ष 2022-23 के प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करना था। 
कॉनफ्रंेस में एन0सी0सी की नेवल इकाई से संबद्ध लखनऊ के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के ए0एन0ओ ने हिस्सा लिया। सीनियर डिविजन के कॉलेजों सेे एसोसिएट एन0सी0सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमाण्डर जे0पी सिंह, लेफ्टिनेंट डी0के सिंह, सब लेफ्टिनेंट प्रनव मिश्रा तथा केयर टेकर ऑफिसर रवीन्द्र विक्रम सिंह उपस्थित थे। जूनियर डिविजन के स्कूलों से ए0एन0ओ सेकेंड ऑफिसर विरेंद्र सिंह, सेकेंड ऑफिसर जोसेफ मसीह, सेकेंड ऑफिसर सुदीप बनर्जी, थर्ड ऑफिसर देवेंद्र सिंह, थर्ड ऑफिसर संजय मिश्रा तथा केयर टेकर ऑफिसर विमलेश गुप्ता, सतीश पांडेय, करमवीर तथा प्रीती शर्मा भी उपस्थित रहे।
कॉनफ्रंेस के दौरान कमान अधिकारी ने सभी ए.एन.ओ के सक्रीय भागीदारी की सराहना की और कहा कि भविष्य में होने वाली एन.सी.सी की समस्त गतिविधियों में उनका बहुमुल्य योगदान अत्यंत आवश्यक है।

No comments