विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना लखनऊ की यातायात व्यवस्था का डायवर्जन व्यवस्थाः
HTN Live
09.03.2022--यातायात पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट
सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.03.2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना रमाबाई स्थल पर अंबेडकर मैदान रैली स्थल पर किया जाना प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु यातायात डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था आवश्यकता अनुसार दिनांक 10.03.2022 को को प्रातः 5:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक किया जाएगा।
डायवर्जन व्यवस्थाः-
बड़े वाहनों का डायवर्जन / यातायात व्यवस्थाः-
1-कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज (बनीमोड) से अमौसी एयर पोर्ट शहीद पथ की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटीबगिया मोहान रोड बुद्धेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
2- बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे , अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड कटी बगिया होकर अपने गतंव्य को जा सकेगे।
3- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन भारी वाहन(रोडवेज/बसो को छोडकर) मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई उतरेठिया शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन गोसाइंगज या जुनाबगंज बनी होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
4- सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगे बल्कि यह वाहन हैदरगढ बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज कटीबगिया होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
5-कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरानहर पुल , बाराबंकी हैदरगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
छोटे वाहनों का डायवर्जन / यातायात व्यवस्थाः-
1-उतरेठिया शहीद पथ चौराहा से रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रांग साइड में किसी भी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
2- सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या औरगांबाद शहीद पथ अण्डर पास सर्विस रोड होकर नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात शहीद पथ के उपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3- औरंगाबाद शहीद पथ अण्डर पास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर पुलिस चौकी की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात बिजनौर रोड ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
4.रैन बसेरा/विश्वविद्यालय तिराहा /बैरियर से किसी भी प्रकार के वाहन इवीएम संग्रहण केन्द्र की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगे।
पार्किंग व्यवस्थाः-
1-प्रेक्षक, प्रशासन / पुलिस के उच्चाधिकारीगण के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था (पार्किंग पी-1)- प्रेक्षक व अधिकारी गण एवं प्रशासन/पुलिस के उच्चाधिकारीगण के वाहन रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल के वीवीआईपी गेट से प्रवेश कर मंच के पीछे से दाहिने मुड़कर निर्धारित स्थल पक्की पार्किंग पी-1 में पर पार्क होगे।
2-मतगणना ड्यूटी में संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण / प्रत्याशी / मतगणना एजेन्ट / मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग (पार्किंग पी-2)- इनके वाहन ख्वाजापुर तिराहा से अन्दर जाकर रैन बसेरा पीएसी कैम्प में पार्किंग पी-2 पार्क होगे।
3- मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग (पार्किंग पी-3)- मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय के गेट न0 01 से प्रवेश कर सीधा 400 मीटर चलकर वायें मुड़कर 100 मीटर चलकर सड़क के
किनारे वायें व दाहिने तरफ अम्बेडकर विश्वविद्यालय के खाली स्थान पर पार्किंग में पार्क होगे।
4-अन्य पार्किंग (विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदधिकारियों / जनसामान्य / अन्य व्यक्तियों की पार्किंग (पार्किंग पी-4)- मतगणना के अवसर पर विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग आर्यावर्त कालेज के गेट न0 01 से प्रवेश कर खाली मैदान पी-4 में पार्क होगे।
अतः जन सामान्य से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर उक्त मार्गों का उपयोग ना करके अन्य मार्गो से अपने गंतव्य को जाने का कष्ट करें।
नोट -सामान्य यातायात हेतु प्रधान डायवर्जन मार के अतिरिक्त यदि किसी जनमानस की चिकित्सीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूल वाहन , शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस स्थानीय / पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमान रहेगा इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155, 6389304141 पर संपर्क किया जा सकता है ।
इसकी जानकारी पुलिस उपायुक्त यातायात
कमिश्नरेट लखनऊ दिया है ।
No comments