Breaking News

शिया कालेज में चला मतदाता जागरूकता अभियान अधिक मतदान के लिए NSS स्वयंसेवकों ने लिया शपथ

                        HTN Live
शिया पी जी कालेज में प्राचार्या श्री मो0 मिमाँ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप समिति(SVEEP) के संयुक्त तत्वाधान में, शासन द्वारा  कार्यक्रमों की जो श्रृंखला निर्धारित की गई थी, उस कड़ी में मतदान जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l     
आज दिनांक 18 फरवरी 2022 दिन  शुक्रवार राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS)   के हाल  में एक दिवसीय कार्यक्रम, तहत  रैली का आयोजन किया गया। जिसका विषय रहा, मतदाता जागरूकता अभियान।
इस अवसर पर सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर , गणित विभागाध्यक्ष व पूर्व एनएसएस प्रभारी डॉक्टर एम के शुक्ला ने कहा की इस समय लोकतंत्र का पावन पर्व चल रहा है जरूरत है हमे अपनी हिस्सेदारी को समझने की व जागरूक रहने और दूसरों को करने की। आप ने वोटर हेल्प ऐप के बारे में जानकारी दी जिससे जनता को  वोटर आईडी व अन्य संबंधित जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं। 
एनएसएस चतुर्थ ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी व विधि विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वहीद आलम ने लोकतंत्र में  मतदान व मतदाता की क्या महत्ता है उस पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्रात्मक देश में मतदान का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है जिसका उपयोग कर के ही  एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है। यह हर एक भारतीय जिसकी उम्र 18 साल है उसकी जिम्मेदारी है की वो इस मतदान के पावन पर्व में बड़ चढ़ के हिस्सा ले और एक सच्चे राष्ट्रवादी होने का हक अदा करें। 
एनएसएस पचवी ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नूरीन जैदी ने महिलाओं की चुनाव में कम भागीदारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी भी देश के निर्माण के लिए जरूरी है उन्हे भी घर से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों तक पहुंचना होगा। 
वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरीश उपाध्याय ने अपनी बात में  युवा पीढ़ी को मतदान करने व सभी को जागरूक करने की बात कही।
कार्यक्रम व रैली का संचालन अजीत सिंह एन यस यस सहायक ने किया। 
इसी क्रम में मतदान जागरूकता अभियान के बाद   सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर , गणित विभागाध्यक्ष व पूर्व एनएसएस प्रभारी डॉक्टर एम के शुक्ला ने शपथ  दिलाईl जिससे लोकतंत्र के सफल संचालन एवं राष्ट्रीय हित के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु मतदान करने के संकल्प को, सभागार में उपस्थित सभी शिक्षिक और शिक्षिकाओं एवं छात्र व छात्राओं को शपथ दिलाई 
 कार्यक्रम में एनएसएस  प्रभारी *डॉक्टर कुमार गौरव बाजपेई, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अरमान तकी, डॉक्टर आलोक यादव व आर्मी के  प्रतिनिधि शामिल हुऐ l

1 comment:

  1. Harrah's Cherokee Casino and Hotel - Mandiri
    Harrah's 시흥 출장샵 Cherokee 부천 출장안마 Casino and Hotel 거제 출장샵 · Harrah's Cherokee Valley River Casino and Hotel · Harrah's Cherokee Valley River 경주 출장마사지 Casino & Hotel · Harrah's Cherokee 동두천 출장샵 Valley

    ReplyDelete