महापौर संयुक्ता भाटिया पहुँची धर्मगुरु कल्बे जब्बाद से मिलने उनके घर, लिया स्वास्थ का हालचाल
HTN Live
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज बीमार चल रहे *वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्बाद* से चौक स्थित उनके घर जाकर मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल चाल लिया।
ज्ञात होकि आल इंडियन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य, मजलिस-ए- अल्लामा- ए- हिन्द के जेनरल सेक्रेटरी, जिम्मे जुमा (शाही मस्जिद आसिफी लखनऊ) मौलाना कल्बे जब्बाद जी को स्पाइनल प्रॉब्लम होने के कारण सहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसके पश्चात उनको आवश्यक चिकित्सा सुविधा के साथ घर पर ही इलाज किया जा रहा है। मौलाना कल्बे जब्बाद के अस्वस्थ होने की सूचना पर महापौर संयुक्ता भाटिया उनका कुशलक्षेम जानने उनके आवास पर पहुंची थी।
महापौर ने नगर निगम द्वारा लखनऊ में कराये जा रहे विकास कार्यों के साथ ही मौलाना कल्बे जब्बाद को शिया समाज के वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना *स्वर्गीय कल्बे सादिक* के नाम पर महापौर द्वारा बनाये जाने वाले स्मृति द्वार के बारे में भी जानकारी दी।
No comments