शिया कालेज के एनसीसी कैडेटो ने पुलवामा शाहीदो की दी श्रद्धांजलि
HTN Live
शिया कॉलेज एनसीसी और हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने लखनऊ स्थिति शहीद स्मारक पर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित की तथा मोमबत्ती जला कर 1 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर शिया कालेज एनसीसी सहायक अजीत कुमार सिंह ने कहा की इस देश की आजादी को बनाए रखने में भारतीय फौज की बहुत बड़ी भूमिका है और भारतीय फौज की वजह से हम सब दिवाली, होली, ईद, और बकरीद मना पाते हैं ।
अन्यथा देश का दुश्मन इस देश पर हमला बोल देते लेकिन भारतीय सेना के अदम्य साहस की वजह से देश के दुश्मनों की हिम्मत नहीं पड़ती है कि वे सीमा तरह की तरफ देखें और जिन्होंने सीमा की तरफ देखा उनको भारतीय सेना ने ऊपर पहुंचा दिया ऐसी सेना को हम सभी सम्मान देते हैं और ऐसी सेना पाकर हम सभी धन्य हैं ।
इस मौके पर अंडर ऑफिसर हरीश पांडे, मोहित कुशवाहा, अनुभव त्रिपाठी, अभिषेक दिक्षित, समीर इरफान, अभिषेक, आदर्श सौरव कुमार प्रजापति, शिवम रावत पूर्व अंडर ऑफिसर आर्यन निगम, रोहित सिंह धोनी, प्रशांत गुप्ता, मोहम्मद फैज आदि मौजूद थे
No comments