Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

                            HTN Live
मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से हुसडिया चौराहा, गोमतीनगर पर पर्चे बांट कर जागरूकता अभियान चलाया तथा नागरिकों से अनुरोध किया कि 23 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अभियान चल रहा है जिसमें सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मतदान अवश्य करें। 
मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व भी है। 
अत: आप सभी मतदाताओं से निवेदन किया कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा अवश्य लें। आप का एक-एक वोट पाँच साल के लिए निर्णायक साबित होगा, इसलिए मतदान अवश्य करें। मतदाता जागरूकता अभियान में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, सुश्री आशा सिंह, किशोर शाह, हेमा गुप्ता, कार्तिका माथुर, अमिता अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प दिलाया।



No comments