लुआक्टा ने शिक्षकों को खुला पत्र लिख कर परीक्षा के बहिष्कार का आह्वान किया गया
HTN Live
सेवा में
सम्मानित साथियो
आज दिनांक 27 दिसम्बर 21 को आंदोलन के छठवे चरण में शिक्षको द्वारा लुआक्टा के आह्वान पर परीक्षाओं का बहिष्कार किया गया, तथा किसी भी के शिक्षक द्वारा परीक्षा कार्य में भाग नही लिया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की सुचिता को तार तार करते हुए शोध छात्रों को विश्वविद्यालय से भेजकर परीक्षा सम्पादित करायी गयी ।आंदोलन के कारण आज लुआक्टा की मा उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा जी से 2 घण्टे से अधिक वार्ता हुई तथा कई विन्दुओ पर सकारात्मक सहमति जताई गई, लेकिन प्रोफेसर पद कोई निर्णायक सहमति नहीं बनी तथा इस विषय पर कल पुनः शासन स्तर वार्ता होगी, संघ के संज्ञान में यह भी आया कि कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा बहिष्कार की सूचना से अवगत कराने के कारण प्राचार्यो के साथ अभद्रता की गई, जिस पर लुआक्टा घोर आपत्ति व्यक्त करता है तथा परीक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय यथावत रहेगा । आज की बैठक में जिन विन्दुओ पर सहमति बनी वे निम्न है---
पी एच डी इंक्रीमेंट का लाभ सभी शिक्षको को प्राप्त होगा, यू जी स्तर पर शोध कराने के शासनादेश 5 सितम्बर 21 में संशोधन कर 5 रिसर्च पेपर की जगह यू जी सी नियमन के अनुसार 2 रिसर्च पेपर देना होगा। नेट/जे आर एफ के आधार पर नियुक्त शिक्षको को यू जी सी के अनुसार 10% सुपर नुएमेरिक सीटो का आरक्षण दिया जायेगा। आकस्मिक अवकाशों की संख्या 8 से बढ़ाकर 14 किये जाने पर आश्वासन दिया गया। रिफ्रेशर/ओरिएंटेशन की छूट 2018 तक जिनकी शिक्षको की प्रोन्नति C A S के द्वारा होनी है को प्रदान किया जायेगा। विगत दो वर्षों से बंद राज्य पुरस्कारों का शासनादेश अतिशीघ्र निर्गत किया जायेगा। विनियमितीकरण से वंचित मानदेय शिक्षको को विनियमित करने पर सकारात्मक रुख, कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में बनी कमेटी को विभाग द्वारा विश्वविद्यालय एव महाविद्यालयों के शिक्षको को लाभ प्रदान करने के लिए शामिल करने पर लिखा जायेगा पत्र, ग्रेच्युटी पर न्यायालय के निर्णय के आलोक में सहमति, कुलसचिव, उपकुलसचिव को यू जी सी वेतनमान दिये जाने पर बनी सहमति , पी एच डी कोर्स वर्क आन लाइन किये जाने पर विचार, अधिवर्षता आयु 65 वर्ष किये जाने की पत्रावली सकारात्मक रूप से मा मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करने पर सहमति एव मा उपमुख्यमंत्री ने मा मुख्यमंत्री जी इस विषय पर करेंगे वार्ता । पुरानी पेंशन बहाली पर अवगत कराया गया कि यह केवल उच्च शिक्षा विभाग का ही नही सभी विभागों का मामला है इस लिये उच्च स्तर पर होगा निर्णय मा मुख्यमंत्री जी से भी करेंगे चर्चा, लुआक्टा ने प्राचार्यो के साथ कुलपति की कथित अभद्रता से मा उपमुख्यमंत्री जी को अवगत कराया एव इस पर गहरा रोष ,व्यक्त किया कुलाधिपति को भी इस विषय पर पत्र लिखा जायेगा ।
सभी साथियों से आग्रह है कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए कल. दिनांक 28 दिसम्बर को परीक्षाओं से विरत रहने का कष्ट करें
No comments