Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सुभाष सेना ने एनसीसी डे एवं ओरियंटेशन प्रोग्राम मनाया गया,

                               HTN Live

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में आज दिनांक 4 दिसंबर 2021 को प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट जिसका नाम प्राचार्य महोदय ने सुभाष सेना दिया है, के तत्वाधान में एनसीसी डे एवं ओरियंटेशन प्रोग्राम मनाया गया, जिसके अंतर्गत प्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन सरस्वती माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के पश्चात कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी क्रम में कैडेट्स ने अपने कैंप के एक्सपीरियंस इस बीच साझा किए। कैडेट की ड्यूटी और कमांडमेंट्स भी पढ़ी गई और नवागंतुक छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई ।

महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी A N O लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने कैडेट्स को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को कहा और एनसीसी डे को मनाने के पीछे मंतव्य पर प्रकाश डाला। नवागंतुक  कैडेट्स का ओरियंटेशन किया गया, जिसमें कैडेट्स को एनसीसी में होने वाली एक्टिविटीज field craft battlecraft Map Reading drill and social awareness campaigning के बारे में बताया। सीनियर अंडर ऑफिसर मीनाक्षी शर्मा ने जूनियर कैडेट्स को एनसीसी में होने वाले एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने के लिए मोटिवेट किया ।अंडर ऑफिसर सिमरन सिंह ने पूरे प्रोग्राम का बहुत ही बढ़िया ढंग से संचालन किया। नंदिनी बाजपेई ,अंकिता शुक्ला, गार्गी सिंह, शताक्षी, सुभाषिनी, शालिनी, तपस्या इत्यादि कैडेट्स ने मंच को साझा किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी जी ने सभी कैडेट्स को एनसीसी में अपने कर्तव्यों के प्रति प्रेरित और प्रोत्साहित किया और उन्होंने महाविद्यालय में उनके योगदान को भी सराहा । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता गण उपस्थित होकर कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया।

No comments