नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में 4 दिसम्बर 2021 को एक बार पुनः बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन अधयक्षा डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने ""स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत"" अभियान के तहत दी जागरूकता
HTN Live
स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत अभियान के तहत समाज के प्रति मेरी सस्ंथा बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (प्रतीक नारी शक्ति का) द्वारा निशुल्क सेवाएं एंव समाज मे महिलाओ की स्वास्थ सुरक्षा एंव बेटी बालिका महावारी जागरूकता एवं निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरण अभियान क्षेत्र मे योगदान हेतु एक बार पुन: मुझे यानि डा रूबी राज सिन्हा को "" नेता जी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय "" में किशोरियों एंव छात्राओं को महावारी जागरूकता देने हेतु अतिथि वक्ता रूप मे आमंत्रित किया गया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्राचार्य श्री प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी जी द्वारा मुझे पुष्पगुच्छ से सम्मानित भी किया गया
शर्म छोड़ो खुल कर जिओ स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत अभियान एंव NSS Camp के तहत डॉ रूबी राज सिन्हा ने छात्राओं को किशोरियों और बालिकाओं को माहवारी के दिनों में अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चियों को टिप्स दिए,,, साथ ही सवाल जवाब किए माहवारी के दिनों में होने वाली दिक्कतों परेशानियों के कारण निवारण पर चर्चा परिचर्चा हुई साथ ही सब बच्चियों को महावारी के समय होने वाली तकलीफों के लिए दवाइयां भी लिख कर दी गई
इसके अलावा करीब 100 बच्चियों को निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरित किए
पिछले 4.5 वर्षों से बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान के तहत डॉक्टर रूबी राज सिन्हा लखनऊ के ज्यादातर स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट मलिन बस्ती कचरा उठाने वाली बस्ती झुग्गी झोपड़ी लखनऊ के आसपास के गांव में 30,000 से ज्यादा निशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण कर चुकी हैं
No comments