पूरे विश्व में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" (World Mental Health Day 2021) आज ही के दिन मनाया जाता है : इंजिनियर हया फातिमा
HTN Live
लखनऊ : पूरे विश्व में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" (World Mental Health Day 2021) आज ही के दिन मनाया जाता है। निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ स्थित सल्तनत मंजिल की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की मानसिक रोगियों की तायेदाद भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों में बढ़ते डिप्रेशन को देखते हुए इस दिवस का महत्व (इंपोर्टेंस) और भी बढ़ जाता है। इसमें कोई शक नहीं की Covid महामारी ने इंसानों के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर डाला है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का मौका प्रदान करता है। भारत में मानसिक मरीजों की तायदाद जिस तरह से बढ़ रही है उस हिसाब से इलाज की सुविधा नहीं है। सरकार को इस और तेज़ी से कदम उठाना चाहिए ताकि उन्हें अच्छा इलाज मिल सके। इंजिनियर हया फातिमा ने आगे कहा की आज के दौर में बेहद जरूरी है की लोग अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का मजा ले सकें। हमें हर हाल में जागरूकता फैलाना होगा और मानसिक स्वास्थ्य के सपोर्ट में पूरा प्रयास करना होगा।
No comments