हृदय के मरीजों को मिली एक और सौगात:महापौर
HTN Live
आज दिनाँक 03/10/2021 को गोमती नगर स्थित डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल द्वारा रैपिड रेस्पॉन्स सिस्टम का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जी एवं महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि हमारे शहर के लिए यह खुशी की बात है कि 24 घंटे चलने वाले इस रैपिड रेस्पॉन्स सिस्टम से हृदय रोगियों को मदद मिलेगी जो कभी कभी इलाज के अभाव में दम तोड़ देते है।आपका यह केंद्र पहले ही हृदय के मरीजों के लिए एक उत्कृष्ट संस्थान है।महापौर ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में देखा गया है की कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को हृदय संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।कोरोना कई समस्याओं का गुच्छा है।अभी हाल में ही जो पैटर्न देखा गया है,उसमे हृदय संबंधित समस्या बढ़ गयी है।ऐसे में जरूरी है कि आप इस समस्या से बचने के लिए नियमित जांच कराते रहें।इस तरह के रैपिड रेस्पॉन्स सिस्टम से अचानक होने वाले हार्ट अटैक और अन्य हृदय संबंधी बीमारियों में तत्काल सहायता पहुँचाने में मदद मिलेगी और मरीजों को राहत मिलेगी।*
इस अवसर पर महापौर संग स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जी,के.जी. एम.यू के वाईस चांसलर श्री विपिन पुरी जी,डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री ए.के श्रीवास्तव जी,डायरेक्टर श्रीमती आभा श्रीवास्तव जी,प्रो०,वी.एस नारायण जी,डॉ पंकज श्रीवास्तव जी,डॉ मंसूर हसन जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments