Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ में स्वच्छ भारत" अभियान का विधिवत शुभारंभ किया

                                HTN Live

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के "स्वच्छ भारत" अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलपति, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, कुलसचिव, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। 
इस अवसर पर श्री सपन अस्थाना, कार्यक्रम अधिकारी, अधिष्ठाता शैक्षणिक ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पर्यावरण को पाॅलिथीन एवं प्रदूषण से बचाना है एवं अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए ग्राम अल्लू नगर डिगुरिया के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख, चिनहट, श्री राम लखन यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना करते हुए बधाइयां प्रेषित की। मुख्य इस अवसर पर अभिग्रहित ग्राम अल्लू नगर डिगुरिया में लोगों को जागरूक किया गया एवं वृक्षारोपण किया तथा बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गए। स्वयंसेवकों ने सभी ग्राम वासियों को प्लेग रन कम्पेन एवं पर्यावरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। श्री अंकित श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी, डीन, स्कूल ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। ।

No comments