Breaking News

महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ में गांधी जयंती के अवसर पर प्लाग रन का आयोजन

                           HTN Live

महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ में आज़ गान्धी जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम अयोजित् किये गए।
प्राचार्य प्रोफेसर एफ रहमान द्वारा झंडारोहण किया गया।
इसके पश्चात सर्वधर्म समभाव के अंतर्गत मुख्य धर्मो के ग्रंथों का पाठ महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया।महाविद्यालय के छात्र  छात्राओ द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर् विचार व्यक्त किये गए।प्राचार्य प्रोफेसर एफ रहमान जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों ही सादगी, त्याग एवम ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे।महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता एवम शारीरिक स्वास्थ्य दोनों  पर् बहुत महत्व दिया था।हमे इनके जीवन को आदर्श के रूप मे ग्रहण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी अग्रवाल जी ने किया।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्लाग रन का आयोजन किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर एफ रहमान जी हरा झण्डा दिखा कर प्लाग रन का प्रारंभ किया।महाविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा रन शुरू कर महाविद्यालय परिसर से ही पॉलीथिन, प्लास्टिक के कचरे को बैग में इकठ्ठा किया  और रन समाप्त होने पर् से उचित स्थान पर निस्तारित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीतेंन्द्र यादव ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर प्लाग रन का आयोजन स्वछता अभियान, आज़ादी के अमृत महोत्सव एवम फिट इंडिया अभियान   के उद्देश्यों के अनुरूप है।इस अवसर पर स्वयम सेवकों ने शपथ ली कि वे रोज आधे घंटे व्यायाम करेंगे और अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखेंगे पालीथिन का प्रयोग अत्यंत कम करेंगे।

No comments