बीआर वरूण किए गए सम्मानित
HTN Live
लखनऊ, 3 अक्टूबर 2021। एनईआर लखनऊ मंडल के क्रीड़ा सचिव श्री बीआर वरूण को बाराबंकी के गांधी मैदान पर गांधी जयंती (दो अक्टूबर) को आयोजित एक समारोह में केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने खेल क्षेत्र में उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
अपने खेल जीवन में अनेकों उपलब्धियां पाने वाले श्री बी आर वरुण पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के क्रीड़ा सचिव का दायित्व कुशलता पूर्वक निभा रहे हैं। श्री बीआर वरूण उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सहायक सचिव और लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव भी हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांधी जयंती सप्ताह की शुरूआत के अवसर पर आयोजित इस समारोह में राजनाथ शर्मा, सलावद्दीन किदवई, जय प्रकाश गुप्ता, मुजीब अहमद व अन्य मौजूद थे।
दूसरी ओर एनईआर लखनऊ के सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह, डीसीएम अनुज कुमार सिह सहित एनईआर में कार्यरत खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने श्री बीआर वरूण को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments