Breaking News

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के अध्यक्ष ने गाड़ दीया तम्बू

                         HTN Live

होगी कोई समाधान की तैयारी या और भड़के गी चिंगारी

संवाददाता ज्ञानेश पाल

(सीतापुर) भारतीय किसान यूनियन बैनर तले दसवे दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा अपनी समस्या समाप्त ना होते देख भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने मजबूत तंबू गाड़ कर ऐलान किया है कि जब तक खैराबाद में चल रहे मदद से के प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी डीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तब तक यह धरना जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उग्र रूप अख्तियार करते हुए प्रशासन को सख्त हिदायत दी है यदि समय रहते समस्याओं का समाधान ना हुआ तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। संगठन के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा की 13 सितंबर से बराबर धरना जारी है मगर प्रशासन की तरफ से अभी कोई भी व्यक्ति नहीं आया है जिससे संतोषजनक वार्ता हो सके इसलिए संगठन अब उग्र रूप अख्तियार करते हुए विकास भवन के सामने तंबू गाड़ कर आंदोलन को और मजबूती के साथ बढ़ा दिया है। संगठन की संख्या बढ़ते देश प्रशासन भी भयभीत हो रहा है और वही संगठन के पदाधिकारियों को मनाने के लिए प्रयास कर रहा है हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यक्ति धरना स्थल पर किसी भी संगठन के पदाधिकारी से बात नहीं की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने बताया कि आज दसवां दिन हो गया है और हमारा धरना जारी है प्रशासन को इस संज्ञान नहीं ले रहा है और ना ही किसी समस्या का समाधान हो रहा है इसलिए अब आंदोलन को और गति देने की आवश्यकता है श्री यादव ने कहा कि अब हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिन-रात धरने पर बैठेंगे और तब तक बैठे रहेंगे जब तक समस्त समस्याओं का समाधान नहीं होता है और खैराबाद में संचालित मदरसे में संबंधित प्रबंधक एवं डीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तब तक हम लोग धरने से उठने वाले नहीं हैं श्री यादव ने कहा कि अब यह लड़ाई और और पार की होगी। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी धरने को समाप्त करने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है मगर अभी तलक जिला प्रशासन को इस में सफलता नहीं मिली है।

मामला होगा और रोचक

जहां एक तरफ जिला प्रशासन भारतीय किसान यूनियन के किसी पदाधिकारियों से मिलना उचित नहीं समझा वही संगठन के पदाधिकारी भी बगैर कार्रवाई के मानने को तैयार नहीं है मामला दोनों तरफ से गंभीर होता नजर आ रहा है अब देखना यह होगा प्रशासन की तरफ से होगी कोई समाधान की तैयारी यह और भड़केगी  चिंगारी

No comments