सोते समय भरभरा कर गिरा कच्चा मकान बाल बाल बचे परिवारी जन
HTN Live
. सुभाष गिरी की रिपोर्ट
सिधौली सीतापुर : सोमवार की बीती रात एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा घर में सो रहे परिवारी जन बाल-बाल बचे
यह पूरा मामला विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत नन्दवन के सत्य कुमार के घर का है जहां इनके 3 पुत्र विकास, आनंद कुमार , वरुण गिरि अपने बाल बच्चों के साथ सो रहे थे कि अचानक घर की कच्ची कोठरी भरभरा कर गिर पड़ी गांव में 10 दिनों से बिजली ना आने के कारण घर में अंधेरा फैला हुआ था जब घर गिरा सब लोग उठ कर भागे तो किसी अनहोनी से बच गए लेकिन उनके सर की छत ध्वस्त हो गई सत्य कुमार के पुत्र विकास का कहना है कि हमारे घर का जो भी खाद्य सामग्री व अन्य उपयोगी सामग्री थी सब उसी में दब गई वही आनंद कुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त उनके खाते में आ गई थी पूर्व प्रधान ने अपने व्यक्तिगत रंजिश के कारण कुछ ऐसा षड्यंत्र रचा कि आवास की किस्त खाते से वापस हो गई और वह फिर कच्ची कोठरी में रहने को मजबूर हो गए आज वह भी गिर गई
सत्य कुमार ,सत्यवती, विकास, कामिनी,अनुज, सचिन, हरिओम, आनंद कुमार , सरिता , शिवानी , प्रिया, रिया , हर्ष, वरुण, शुसमा इस मकान में निवास करते है
No comments