कमलापुर में इफको द्वारा राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल
कमलापुर-सीतापुर । कमलापुर कस्बे में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन के तहत इफको द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं कृषक गोष्टी का आयोजन इफको कृषक सेवा केंद्र मसुरहिया कमलापुर राधा कृष्ण मन्दिर के सामने बडा चौराहा कमलापुर में रखा गया । जिसमें सहकारिता के मूल उद्देश्यों पर विचार विमर्श किया गया । केंद व्यवस्थापक सत्यदेव शुक्ला द्वारा किसानों को इफको के बारे में समझाया गया तथा किसानों को होने वाले फायदे के बारे में बताया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश चन्द्र शुक्ल द्वारा किसानों को उर्वरक के सम्बन्ध में बिस्तार से जानकारी दी गयी । इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
No comments