भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम के ट्रायल में कई एथलीटों ने दिखाया दम
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
लखनऊ । आगामी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए रेलवे एथलेटिक्स टीम के चयन की होड़ शुक्रवार से 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर शुरू हुई। इसके लिए यहां पूर्वोत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम ट्रायल चैंपियनशिप के पहले दिन कई एथलीटों ने अपना दम दिखाया। इसमें महिला 100 मीटर बाधा दौड़ में साउथ रेलवे की कनिमोझी चंद्रशेखर ने नया मीट रिकार्ड बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 13.76 मिनट में यह दौड़ पूरी की। इस वर्ग में साउथ रेलवे की ही कीर्तिना कुमार (14.51) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की अनुरूपा कुमारी (15.04) तीसरे स्थान पर रही।
इस चैंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में पुरुषों में साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के जे.जोस व महिलाओं में नार्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) की कविता यादव पहले पायदान पर रहे। पहले दिन हुई स्पर्धाओं में पुरुष 1500 मीटर में सेंट्रल रेलवे के अभिषेक पाल (3ः49.60 मिनट), आरसीएफ के अरूण कुमार (3ः51.20) दूसरे व बीएलडब्लू के अजय कुमार बिंद (3ः57.39) तीसरे पायदान पर रहे। महिला 1500 मीटर दौड़ में ईस्टर्न रेलवे की लिलि दास (4ः28.61 मिनट) पहले, साउथ वेस्टर्न रेलवे की बबिता संदीप (4ः44.92) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की शिप्रा सरकार (5ः10.01) तीसरे पायदान पर रही।
पुरुष 100 मीटर दौड़ में आईसीएफ के बी.शिवा कुमार (10.65 ) पहले, साउथ रेलवे के वीके ईलक्की वेदासन (10.73) दूसरे व साउथ सेंट्रल रेलवे के सुधाकर चिंता (10.99) तीसरे पायदान पर रहे। महिला 100 मीटर दौड़ में ईस्टर्न रेलवे की हिमाश्री राय (11.76) पहले, साउथ रेलवे की कनिमोझी चंद्रशेखर (11.79) दूसरे व साउथ वेस्टर्न रेलवे की सिमी (11.86) तीसरे पायदान पर रही।
पुरुष 10,000 मीटर दौड़ में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के दिनेश (31ः09.76 मिनट) पहले, एनडब्लूआर के नरेंद्र प्रताप (31ः18.76) दूसरे व सेंट्रल रेलवे के हर्षद मथारे (31ः13.27) तीसरे पायदान पर रहे। महिला 10,000 मीटर दौड़ में एनसीआर की कविता यादव (34ः58.42 मिनट) पहले, नंदिनी गुप्ता (36ः42.02) दूसरे व एनईआर की डिंपल सिंह (39ः15.31) तीसरे पायदान पर रही।
महिला त्रिकूद में साउथ वेस्टर्न रेलवे की ऐश्वर्या (13.40 मीटर) पहले, वेस्टर्न रेलवे की रिंटू मैथ्यू (12.99 मीटर) दूसरे व साउथ सेंट्रल रेलवे की कार्तिका (12.79 मीटर तीसरे पायदान पर रही
पुरुष जैवलिन थ्रो में बीएलडब्लू के रोहित यादव (76.16 मीटर) पहले, नार्दन रेलवे के अर्शदीप सिंह (74.44 मीटर) दूसरे व साउथ ईस्टर्न रेलवे के आशीष सिंह (67.57 मीटर) तीसरे पायदान पर रहे।
पुरुष शॉटपुट में नादर्न रेलवे के करनवीर सिंह (18.73 मीटर) पहले, साउथ वेस्टर्न रेलवे के आशीष (16.78 मीटर) दूसरे व साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के अभिलाश सक्सेना (16.33) तीसरे पायदान पर रहे।
महिला ऊंची कूद में एनएफआर की स्वप्ना बर्मन (1.75 मीटर) पहले, वेस्टर्न रेलवे की अभिनया शेट्टी (1.72 मीटर) दूसरे व साउथ रेलवे की एंजेल पी डी (1.66 मीटर) तीसरे पायदान पर रही। महिला जैवलिन थ्रो में एनडब्लूआर की कुमारी शर्मिला (56.91 मीटर), वेस्टर्न रेलवे की के.रेेशमी (51.75 मीटर) दूसरे व साउथ रेलवे की सरस्वती सुंदरम (43.90 मीटर) तीसरे पायदान पर रही। पुरुष 3000 मीटर स्टीपल चेज में एनआर के दविंदर सिंह (9ः44.09 मिनट) पहले, एनसीआर के हरिकेश सिंह (9ः45.19) दूसरे व सेंट्रल रेलवे के नागराज (9ः54.57) तीसरे स्थान पर रहे।
महिला 3000 मीटर स्टीपल चेज में वेस्टर्न रेलवे की पारूल चौधरी (10ः11.61) पहले, एससीआर की प्रीति तोमर (36ः42.02) दूसरे व वेस्टर्न रेलवे की चिंता यादव (10ः20.38) तीसरे पायदान पर रही। इसके अलावा हाईजंप में पुरूषों में साउथ रेलवे के जिओ आईओएस पहले, साउथ वेस्टर्न रेलवे के आईसी.ंसंदेश दूसरे व वेस्टर्न रेलवे के आदर्श राम तीसरे पायदान पर रहे। महिला शॉटपुट में डीएमडब्लू की मनप्रीत कौर पहले पायदान पर रही।
No comments