महा जनसंपर्क अभियान के तहत गांव गांव कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रवि तिवारी ने किया
HTN Live
निघासन खीरी :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत गांव गांव कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रवि तिवारी ने निघासन विधानसभा के विभिन्न ग्रामों गोरिया चेचरा नौरंगाबाद तकिया पुरवा एवं सिंगाही कस्बा में पहुंच कर जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों के साथ-साथ भाजपा सरकार की कुरीतियों से भी आम जनमानस को अवगत कराया l
रवि तिवारी ने कहा कि सपा बसपा भाजपा ने अपने शासनकाल में इस क्षेत्र की जनता को बारी बारी से लूटने का काम किया है इन तीनों पार्टियों ने सत्ता में रहते हुए जनहित में एक भी कार्य नहीं किया है I इसी कारण यह क्षेत्र आज भी विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है कांग्रेस के कार्यकाल में इस क्षेत्र का जो भी विकास हुआ था वही तक आज भी सीमित है जबकि इस क्षेत्र की भोली भाली जनता ने इन तीनों पार्टियों को अव सर दीया परंतु उस पर यह लोग खरे नहीं उतरे आज एक ही पार्टी के सांसद विधायक हैं फिर भी यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार है विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है l आज महंगाई बेरोजगारी डीजल पेट्रोल रसोई गैस के आसमान छू रहे दामो को लेकर आम आदमी परेशान है सरकार मस्त है जनता त्रस्त है l
सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तिवारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन चोरी डकैती हत्या बलात्कार जैसे जघन्य वारदातें हो रही हैं l सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है l इस सरकार ने किसानों की हालत बद से बदतर कर दी है यदि कोई अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाता है सुनवाई के नाम पर लाठियां बरसाई जाती है l यह सरकार अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है I आने वाले समय में किसान नौजवान व्यापारी हिना की कुरीतियों का माकूल जवाब देगा सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगा l उक्त भ्रमण के दौरान सुनील मिश्र कुतुब खान इक लाक खां पूर्व अध्यक्ष सिंगाही राहुल बाजपेई पंकज कुमार नौशाद अली बृज बिहारी तेज कुमार शुक्ला आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे l
No comments