Breaking News

शून्य से शिखर तक का सफ़र

                             HTN Live


            अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
 
आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को निशुल्क शिक्षा केंद्र आई० एफ० सी० इनोवेटिव पाठशाला के बच्चों को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन , राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं उप मुख्यमन्त्री डॉ० दिनेश शर्मा जी का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ ।


इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मिशन शक्ति के तीसरे चरण के उपलक्ष्य में बच्चों को उनके द्वारा बनाई जा रही राखियाँ, पैंटिंग्स, माटी के रंगबिरंगे मटके एवं अन्य वस्तुओं का स्टॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ । 


सभी महान विभूतियों ने  बच्चों से प्रभावशाली वार्तालाप की ,
एवं योगी आदित्यनाथ जी ने हमारे बच्चों से राखी बँधवाकर उनके रक्षाबंधन के पावन पर्व को सफल मनाया
उन्होंने बच्चों को यूँ  ही आगे बढ़ते रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया
इनोवेशन फ़ॉर चेंज संस्था पिछले कई वर्षों से ग़रीब एवं असहाय बच्चों की शिक्षा , भोजन और स्किलस पर लगातार कार्यरत है , इन बच्चों के अंदर आत्मनिर्भर बनाने हेतु तमाम प्रयासों पर ज़ोर दिया जाता है , जिसमें ख़ासकर चित्रकला , मिट्टी के रंग बिरंगे घड़े , स्वनिर्मित राखियों , लकड़ी का कार्य इत्यादि शामिल है , 
मुख्यमंत्री महोदय ने बच्चों के स्टाल पर  रुककर अपनी रुचि जताते हुए काफ़ी लाड प्यार से बच्चों से बातचीत की और उनके भविष्य हेतु आशीर्वाद भी दिया ।
इनोवेशन फोर चेंज संस्था से बच्चों के साथ संस्था के सदस्य हर्षित सिंह, विशाल कनौजिया, इलियास अहमद कार्यक्रम मे मौजूद रहे

No comments