Breaking News

समाजवादी पार्टी का शाहजहांपुर में बढ़ता जनाधार



        HTNLivenews.Com
 
          उत्तर प्रदेश :- लखनऊ

   ब्यूरोचीफ अपराध :- अमन मिश्रा




♦️👉 शाहजहांपुर :- समाजवादी पार्टी का शाहजहांपुर में बढ़ता जनाधार



♦️👉 समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अधिक से अधिक युवाओं की पसंद अब समाजवादी पार्टी बनती जा रही है,शाहजहांपुर जलालाबाद से विधायक शरद वीर सिंह की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए आज उनके आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

                      

♦️👉 इस अवसर पर गोपाल मिश्रा ( लोहिया वाहिनी जिला महासचिव) समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से प्रदीप राजपूत, बृजेश राजपूत, रोहित राजपूत, सनी कुशवाहा, अनिल राजपूत, अंकित कुशवाहा, अनुज यादव, राजू वर्मा, मदन पाल, पवनेश कनौजिया, अमित कुशवाहा, पंकज पाल, विपिन पाल, मोनू पाल, सनी पाल,कृष्ण पाल, संजय राजपूत, पूरन सखवार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

No comments