Breaking News

कौशल किशोर को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी ने दिया बधाई

                         HTN Live 



नई दिल्ली/लखनऊ;- मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी का माहौल व्याप्त होता नजर आ रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज  के सांसद कौशल किशोर लगातार दो बार से सांसद हैं तथा जनता जनार्दन के हित के लिए दिन रात सेवा में लगे रहते हैं आज उन्हें केंद्र में राज्य मंत्री बनाकर उनके ओहदे को और बढ़ाया गया कौशल किशोर के केंद्र में मंत्री बनने से उनके बेगरिया दुबग्गा घर पर बधाइयों का ताता लगा हुआ है कोई फोन पर बधाई दे रहा है तो कोई व्हाट्सएप से बधाई दे रहा है हर कोई कौशल किशोर को बधाई देना चाहता है केंद्र में राज्य मंत्री बनने पर अजीत सिंह बागी व टीम हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी है आपको बताते चलें कि सांसद कौशल किशोर लगातार इस कोविड-19 में जनता की सेवा तहे दिल से करते चले आए स्वयं करोना पॉजीटिव  हो गए लेकिन जनता का साथ नहीं छोड़ा कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनते हैं व पीड़ित व्यक्ति की भरपूर मदद करते हैं । बेटे के मृत्यु के नाशा मुक्ति अभियान चला रखा है जिसके कारण तमाम बच्चों ने नाश न करने का शपथपत्र भर दे रखा है और लोगों को जोडने के लगातार प्रयास करते रहे है ।उंंनके केंद्र में मंत्री बनने से लखनऊ मोहनलालगंज में खुशी का माहौल गूंज रहा है चारों तरफ बधाई संदेश आ रहे हैं लगभग  हर कोई जानता है की कौशल किशोर एक ईमानदार कर्मठ व जनता जनार्दन के हितेषी नेता है जिनके निवास से कोई भी फरियादी आज तक खाली हाथ वापस नहीं लौटा

No comments