♦️👉 देहरादून :-निशुल्क दवा वितरण कर मनाया गया डॉक्टर्स डे : दून महिला शक्ति ट्रस्ट
♦️👉 दून महिला शक्ति ट्रस्ट निरंतर अपने निस्वार्थ सेवा भाव के कार्यो में अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लगे हुए है। आज 1/07/2021 को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य मे एक बार फिर निःशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ0 तारा चन्द गुप्ता जी के विशेष सहयोग से गददू वाला चौक, बिष्ट गांव, देहरादून में आमजनता को इम्यूनिटी बुस्टर दवा आर्सेनिक अल्वा 30 दी गई ।
♦️👉 जनता की अनेक समस्याओं के लिए डॉक्टर तारा चंद जी के द्वारा उचित परामर्श भी दिया गया। ट्रस्टी तसनीमा कौसर जी के द्वारा शहर से दूर के क्षेत्रों में यह निःशुल्क सेवा पहुंचाई जा रही है और इस समय इस तरह के कैम्प का आयोजन करना जनता की विशेष मददत करना है। जनसेवा का कार्य ही दून महिला शक्ति ट्रस्ट के उद्देश्य है। कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रस्टी तसनीमा कौसर अध्य्क्ष जसलीन कौर कोषाध्यक्ष अनिता भट्ट सचिव ईशा गुरुंग एडवोकेट मीनाक्षी गुप्ता मार्केटिंग मैनेजर प्रियंका थपलियाल श्री तनवीर सिंह जी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
निशुल्क दवाई वितरण कर मनाया गया डॉक्टर्स डे : दून महिला शक्ति ट्रस्ट
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
July 02, 2021
Rating: 5
No comments