Breaking News

जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

                          HTN Live


   .         अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया जिनकी कोरोना के कारण नौकरी छूट गई है अथवा वेतन नहीं मिल रहा है। परिषद के सदस्य ऐसे जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर निरन्तर उन्हें राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। परिषद के द्वारा पहले कोरोना संक्रमितों को दवाइयों का वितरण किया गया तथा मलिन बस्तियों में बच्चों को बिस्कुट भी बांटे जा रहे हैं। बेजुबान जानवरों, बन्दरों व कुत्तों को बिस्कुट खिलाये गये।

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता है परन्तु वैक्सीन के बारे में फैली अफवाहों के कारण वैक्सीन नहीं लगवाने रहे हैं। परिषद के सदस्य वैक्सीन के सम्बंध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अभियान भी चला रहे हैं। कोरोना के मामले कम होने के कारण सरकार के द्वारा लॉकडाउन से छूट दी है परन्तु अभी कोरोना गया नहीं है इसलिए महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना, हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोना अति आवश्यक है।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे परिवारों कोरोना महामारी के कारण जिन परिवारों के मुखिया अथवा बच्चों के माता पिता की मृत्यु के कारण बच्चे अनाथ हो गये हैं, को इस सम्बंध में जानकारी देकर उनको आवेदन पत्र जमा करवाने में सहयोग करें तथा उनका पूरा विवरण नाम, पता व मोबाइल नंबर, आय, परिवार में बच्चों का विवरण आदि ग्रुप में भेजने का कष्ट करें ताकि उनको सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। परिषद के महासचिव नफीस अहमद ने सभी सदस्यों से इस नेक काम में जुटने की अपील की तथा शीघ्र ही सर्वेक्षण कर पीड़ित परिवारों का विवरण उपलब्ध कराने का आग्रह किया।


No comments