हमराह एक्स.कैडेट एनसीसी की प्रबंधकारणी एंव साधारण सभा की बैठक समपन्न
HTN Live
नौ पदाधिकारी व सदस्यों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक मंगलवार 8 जून 2021 को गूगल मीट (Google Meet ) के माध्यम से संपन्न हुई| कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी वार्षिक बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गयी|
बैठक का सञ्चालन संस्थान के का० अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह ने किया | बैठक में विगत वर्ष 2020 -21 में संस्था द्वारा किए गए कार्यों का विवरण व वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया| वही आगामी सत्र 2021-22 में संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने व एनसीसी कैडेटों के हित के लिए विभिन्न कार्यों जैसे एनसीसी कैडेटों के लिए करियर काउंसलिंग, आर्मी जीडी व एसएसबी की तैयारी कराना |
संस्थान के द्वारा सर्वसम्मति से अंकुर दीक्षित, अजय कुमार सिंह, कीर्ति मिश्रा , पूजा सिंह व ऋचा वर्मा के इस्तीफे को सर्वसम्मति से मंजूर किया गया तथा कुमार भास्कर सिंह, अविनाश कुमार चौरसिया, शालिनी श्रीवास्तव व रुचि चौबे के निष्कासन पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया। इसके साथ ही खाली हुए पदों के लिए अमल मेहरोत्रा, अंशू कश्यप , दीप्ति शुक्ला, शिव कुमार पांचाल, अमन मिश्रा, राजन सिंह, प्रह्लाद सिंह, सचिन श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, गौतम गुप्ता, अभय शुक्ला, शिवांगी मिश्रा व फातिमा किदवई का नाम प्रस्तावित किया। प्रिंस रस्तोगी को पदोन्नति करके उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखते हुए संस्था संगठन को मजबूत करने, नवीन सक्रिय सदस्यों को जोड़ने व संस्था सदस्यों के बारे में अपने अपने विचार रखते हुए संस्था के कामों में हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में संस्थान अध्यक्ष रिषि सिंह, का० अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, संस्थान संरक्षक आकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष अंशिका वर्मा, प्रिन्स रस्तोगी, सचिव ज्ञानेश पाल, अतुल कुमार गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तवजय प्रकाश द्विवेदी, नीतिमा चौरसिया, उमा।
आमंत्रित सदस्य राजन सिंह, अंशु कश्यप, दुर्गेश विश्वकर्मा, शुभम मिश्रा, संतोष कुमार कनौजिया, दुर्गेश विश्वकर्मा, कमल बाजपेई, अमन मिश्रा , हर्षवर्धन,शिवांगी मिश्रा, उषा कश्यप, गजेंद्र कुमार, मृदुल कुमार, प्रतिभा सैनी, सुभाषिनी बाल्मीकि, विवेक प्रताप यादव, दीप्ति शुक्ला, प्रतिमा व अन्य सदस्य उपस्थित रहें ।
वार्षिक बैठक में पास हुए एजेंडे -
1. जनता के मध्य संस्थान की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु रणनीति।
2. एनसीसी से जुड़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए कैरियर कॉउंसलिंग व सेमिनार का आयोजन।
3. एनसीसी बी व सी प्रमाण पत्र धारियों को जीडी व एसएसबी परीक्षा की ट्रेनिंग का आयोजन
4. महापुरुषों की जयंतियों का आयोजन व उनके विचारों को लोगों के मध्य पहुँचाना।
5. कोविड से पीड़ित लोगों की मदद करना व सरकार से मिलने वाली सहायता को दिलाने में उनका सहयोग करना।
6. जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
7. लोगों से कॉपी किताबें एकत्र कर जरूरतमंदों में उनका वितरण।
8. साक्षरता अभियान चलाना।
9. कोविड टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना।
बहुत सुंदर एवं लाभप्रद जानकारी प्रदान करने हेतु एचटीएन न्यूज़ चैनल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं
ReplyDeleteJai hind jai humrah
ReplyDeleteउत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद
ReplyDelete